6 माह की बच्ची की मौत एवं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
जगदूत न्यूज आलमनगर मधेपुरा संवाददाता
आलमनगर थाना क्षेत्र आलमनगर उदाकिशनगंज जाने वाली मुख्य मार्ग मैं पेट्रोल पंप के समीप आमने सामने औटो की भिषण टक्कर में एक 6 माह की बच्ची की मौत एवं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया इस बाबत पीड़ित के परिजन एवं स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के परिजन एवं घायल व्यक्ति सभी आलमनगर की ओर से 1 ओटों पर सवार होकर उदाकिशुनगंज की ओर जा रहा था वहीं दूसरी ओर से आ रहे ओटो की टक्कर आमने-सामने हो गया जिसमें
खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित भोजू टोल बासा कुर्वण निवासी सिंटू शर्मा के 6 माह की पुत्री कृति कुमारी,
मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी निरंजन कुमार रामनी,
खगड़िया जिला के माड़र गांव निवासी जितेंद्र कुमार एवं खगड़िया जिला के माड़र गांव निवासी टुनटुन साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण एवं अन्य सवारियों की मदद से सभी जख्मी लोगों को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित भोजू टोल बासा कुर्वण निवासी सिंटू शर्मा के 6 माह की पुत्री कृति कुमारी मृत घोषित कर दिया गया वहीं तीन व्यक्तियों का इलाज आलमनगर समुदाय मे कराया जा रहा है घटना को लेकर स्थानीय थाना को सूचना दी गई सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर पहुंचकर जख्मी लोगों एवं मृतक के परिजन से जानकारी ली।