मानसी : खगड़िया ले के मानसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मटिहानी ढ़ाला के समीप घटना NH 31 मटिहानी ढाला पर सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह से जखमी हो गया है ।
JNA के अनुसार घटना मानसी मटिहानी ढ़ाला के समीप हुआ जहाँ तेज रफ्तार से आ रही मारूति कार ने मोटरसाइकिल में धक्का मार गिराया,वही अपने अपने मोटरसाइकिल लेकर छितर गये, जिससे अपने अपने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।हलांकि मारुति कार चालक धक्का मारते हुए, वाहन सहित फरार हो गया । जबकि मानसी पुलिस पहुंच कर दोनों युवक को सदर अस्पताल इलाज के लिए खगड़िया भेजे जाने की खबर है।
इधर मानसी थानाध्यक्ष निलेश ने जगदूत को बताया दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। जख्मी युवक सौरभ कुमार पसराहा थाना क्षेत्र के वन्देहरा निवासी है, तो वहीं दुसरा मानसी चकहुसैनी का वार्ड नम्बर 2 के मो0 अख्तर आलम का पुत्र मो0 फिरोज मुस्लिम टोला के रुप में पहचान हुई है ।
दोनों युवक को सदर अस्पताल खगड़िया इलाजरत है।