पत्रकार नगर, खगडिया(राहुल कुमार). दिनांक 11/05/22(बुधवार) सुबह 08 बजे भू0 पू0 कांग्रेस के सदर विधायक स्व0 केदार नारायण सिंह ”आज़ाद” जी के 36वें पुण्य तिथि के अवसर पर K N SINGH COLONY (गुलाब नगर के उत्तर ) में स्व0 केदार नारायण सिंह – सावित्री देवी सार्वजनिक पुस्तकालय का शिलान्यास खगड़िया के माननीय सदर विधायक छत्रपति यादव जी, इंजीनियर कृष्णपाल सिंह , अवकाश प्राप्त डीआईजी (कोस्ट गार्ड) कुंवर पाल सिंह रघुवंशी जी, अवकाश प्राप्त एयर मार्शल ओम प्रकाश तिवारी जी और श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह जी के कर कर कमलों से होना है ।
उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने जगदूत को बताया की खगड़िया में शिक्षा को गति प्रदान करने की कृपा करने के लिए कार्चक्रम में भाग लेकर अपने अपने विचार देने की अपील की ।
स्व0 केदार नारायण सिंह – सावित्री देवी सार्वजनिक पुस्तकालय का शिलान्यास आज
Related articles