श्रीकरणपुर(अनिल कुमार गर्ग ) लोकसभा आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तरह अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 23 O में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य श्री अमित बात्रा के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनिवार्य मतदान के लिए अपनी अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां लिखी और चार्ट पर प्रस्तुत की प्रतियोगिता में हेमलता, चमन वाला ,विद्या देवी, रमनदीप कौर आदि की प्रस्तुति बहुत ही शानदार थी इस प्रतियोगिता को संचालन करने के लिए BLO मुकेश यादव BLOश्री भगतराम वरिष्ठ अध्यापक श्री नवीन कुमार,श्री गोपी राम, व्याख्याता योगेंद्र पाल मिड्ढा, श्वेता चौधरी एवं मीनू नागपाल आदि ने सहयोग प्रदान किया