जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा): 30 मई मंगलवार 2022 को होने वाले श्री श्याम भजन रसगंगा के पोस्टर का विमोचन स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
यह आयोजन 31 मई मंगलवार 2022 को सेंट्रल स्पाइन, अग्रसेन हॉस्पिटल वाली रोड, विद्याधर नगर जयपुर में सायंकाल 7:15 बजे आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजनकर्ता नाथू बागड़ा एवं प्रवक्ता हनुमान मामा ने बताया कि इस भजन संध्या में प्रदेश के प्रमुख श्याम भजन गायक कलाकार कुमार गिरिराज, गोपाल सेन, ज्योति शर्मा, मनोज शर्मा, राज राठौड़, अरुण सैनी, अशोक शर्मा, रवि प॑वार, पन्या सेपट सहित कई प्रमुख गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत कर बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।
स्वामी श्री बालमुकुन्दाचार्य जी के द्वारा श्री श्याम भजन रसगंगा के होने वाले आयोजन का किया पोस्टर विमोचन।
Related articles