स्वरोजगार को बढ़ावा देकर ,लघु व कुटीर उद्योग को अपनाकर ही पलायन व बेरोजगारी को कम किया जा सकता है – पांडव कुमार
राज्य में उद्योग की कमी के कारण मजदूर पलायन कर रहे है। स्वरोजगार अपनाकर पलायन रोकी जा सकती है – श्रवण ठाकुर
पत्रकार नगर,खगड़िया।(आर आर वर्मा) प्रखंड अंतर्गत रहुआ रमुनिया गांव में आर्यन हेयर कटिंग का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय नाई समाज के जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर , प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह महामंत्री पाण्डव कुमार, युवा अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन व प्रखंड युवा अध्यक्ष राजेश कुमार व प्रोपराईटर अमरजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर ने कहा परिवार व समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। साथ ही बेरोजगारी व गरीबी का कारण है। जनसंख्या वृद्धि व मजदूरों का पलायन और उसका मुख्य कारण है नौकरी की कमी व उद्योग की कमी। बेरोजगारी व पलायन को दूर करने के लिए हम शिक्षा के साथ साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते है।
महामंत्री पांडव कुमार ने कहा देश के विकास में सबसे बड़ी बाधक है। बढ़ती जनसख्या व बेरोजगारी। सरकार द्वारा बिभिन्न प्रकार का रोजगार प्रशिक्षण व लोन दिया जाता है। जिसे अपनाकर स्वयं लघु व कुटीर उद्योग की स्थापना कर सकते है। साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देकर ,लघु व कुटीर उद्योग को अपनाकर भी पलायन व बेरोजगारी को कम किया जा सकता है।
राकेश कुमार रौशन ने कहा कोई कार्य छोटा या बड़ा नही होता है बस उसे करने की उमंग होनी चाहिए। शिक्षा को बढ़ावा दे व स्वरोजगार को भी न भूले।