स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा वाहनो की जांच में जुटी पुलिस-
_______________________
सोनू शर्मा
पदमपुर । स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही सुरक्षा को लेकर पुलिस ने शहर की मुख्य मार्गो के आउटर में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कड़ाई से जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में सुरक्षा अवस्था को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर देती है, ताकि इन खास अवसरों पर किसी तरह की आपराधिक गतिविधि न हो सके।
दिन भर से शहर के आउटर में जांच नाका मुख्य बाजार के पास वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही। इसी तरह शहर के अन्य आउटर स्थान में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वाहनों के दस्तावेज देखने के साथ-साथ वाहनों में रखे सामानों की जांच की जा रही है। जांच संतोषप्रद होने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है।
मालूम हो कि श्रीगंगानगर जिले में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं होने के बाद पुलिस किसी तरह की जोखिम नहीं लेना चाहती। यही वजह है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी पूर्ण व शांतिपूर्वक से मने इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा मुख्य समारोह स्थल परिसर के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एसएचओ रामकेश मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। इंटरस्टेट से आने वालों की जांच कड़ाई से जारी है। पदमपुर क्षेत्र में आने वाले वाहनों का नंबर नोट किया जा रहा है। इसी तरह से अन्य वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है।
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया