जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार से कौशल कुमार का रिपोर्ट
खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत ओलापुर गंगौर पंचायत में माननीय मुखिया श्रीमती प्रिया कुमारी सिंह के अध्यक्षता में स्वच्छता ग्राही के द्वारा जन जागरूकता अभियान निकाला गया ।जिसमे वार्ड नंबर ~13 में लोगो के साथ डस्टविन का उपयोग करने को लेकर कचरे को यत्र तत्र ना फेकने को लेकर स्वच्छता ग्राही के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया।मौके पे मौजूद दर्जनों स्वच्छता ग्राही एवम स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरजीत कुमार।