*पिता के अधूरे सपने को हर संभव करेंगे साकार:शुभानन्द*
*सदानन्द बाबू की कृति हमलोगों के लिए प्रेरणास्रोत : समाज कल्याण मंत्री*
*स्मृति शेष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय सदानन्द बाबू की प्रथम पुण्यतिथि पर जूटे कई बड़े हस्तियां*
कहलगांव /भागलपुर,08 सितम्बर 2022(अजय वर्मा)
कहलगांव थाना रोड , चौधरी टोला स्थित कहलगांव कोल्ड स्टोरेज परिसर में स्मृति शेष बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, काँग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक स्वर्गीय सदानन्द सिंह बाबू के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम आगत अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय सदानन्द बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सदानन्द बाबू हमारे अभिभावक के रूप में रहे हैं।वे आज हमलोगों के बीच नहीं हैं पर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व हम सबों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।उनके सद्मार्ग को अपना कर चलने से ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जदयू के प्रदेश महासचिव सह बांका जिला जदयू संगठन प्रभारी शुभानन्द मुकेश ने कहा कि हम पिताजी के अधूरे सपने को साकार करने के लिए हर संभव साकार करने की कोशिश करेंगे ।वे एक अच्छे पिता हीं नहीं अपितु अच्छे राजनेता के साथ साथ हमारे आदर्श भी थे।उन्होंने जो कहलगांव क्षेत्र में सर्वांगीण विकास कार्यों को धरातल पर क्रियान्वित करने,बिहार सरकार के सिंचाई एवं ऊर्जा मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहकर बिहार की सेवा किये हैं वो सदैव स्मरणीय रहेगा।उनके कार्यों एवं कुशल व्यवहार का अनुसरण कर हम आगे काम करते रहेंगे।
भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने स्वर्गीय सदानन्द बाबू को राजनीतिज्ञ पितामह की संज्ञा से विभूषित किया।
वहीं जदयू के खगड़िया जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल व जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री सदानन्द बाबू को महान बिभूति बताते हुए कहा कि सदानन्द बाबू अपनी माद्दी जिस्मनी सूरत से तो वर्ष 2021 में ही आजाद हो गये लेकिन उनकी कृति दिलों में हमेशा घर किए रहती है।ऐसे महान बिभूति की प्रतिमा कहलगांव, भागलपुर के साथ साथ पटना के प्रमुख स्थानों पर स्थापित कराने की दिशा में बिहार सरकार के माननीय मंत्री महोदय को साकारात्मक कदम उठाना चाहिए ।
इस अवसर पर चन्देश्वरी मंडल, पप्पू सहनी , जदयू के पंकज कुमार पटेल, चन्दन कुमारी, उमेश सिंह पटेल, राजनीतिक प्रसाद सिंह, कुलदीप सिंह पटेल,मोहम्मद शहवाज आलम आदि विभिन्न राजनीतिक दलों के कई बड़े राजनीतिक हस्तियां भाग लिये।