Homeखगड़िया सदरस्मृतिशेष शिक्षाविद स्व0 नारायण बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

स्मृतिशेष शिक्षाविद स्व0 नारायण बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

खगड़िया सदर:मध्य विद्यालय संसारपुर के प्रांगण में स्मृतिशेष शिक्षाविद सेवा निवृत शिक्षक स्वर्गीय नारायण बाबू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता सेवा निवृत माध्यमिक शिक्षक बैजू राम ने की।जबकि मंच संचालन दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।सर्वप्रथम आगत अतिथियों के द्वारा स्व0नारायण बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया है एवं नारायण बाबू अमर रहे तथा नारायण बाबू के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का गगनभेदी नारों का उद्घोष किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र पासवान, पूर्व अंचलाधिकारी सत्यनारायण पासवान व प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान ने कहा है कि नारायण बाबू का शिक्षा जगत और सामाजिक गतिविधियों में बेहतर योगदान रहा है,जिसे हमलोगों को अपने जीवन में ढ़ालने की जरूरत है।
दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने नारायण बाबू के यादों और उनके संवेदनाओं को अपने लफ्जों से नवाजते हुए कहा कि नारायण बाबू सुयोग्य शिक्षक, मार्गदर्शक और अभिभावक के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।उन्होंने पिछड़े समाज में शिक्षा का अलख जगाई वो अपने आप में एक मिशाल है।उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुकरणीय है।उनके स्मृति में हमलोग संकल्प लें कि हमारे समाज के बच्चे नशा और जुआ जैसे गलत आदत के शिकार ना हों तथा शत-प्रतिशत बच्चे नित्य विद्यालय जाएं और दहेज प्रथा व बाल विवाह का प्रतिकार करें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षाविद बैजू राम ने नारायण बाबू के जीवनकाल के कई महत्वपूर्ण यादों को साझा करते हुए उन्हें महान शिक्षाविद की संज्ञा से विभूषित किया।
इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान, सेवा निवृत शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद, रामाशिष पासवान अधिवक्ता, शिक्षक राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक मदन कुमार, प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद, प्रधानाध्यापक दिलीप पासवान,शिक्षक भवेशकांत सिंह, वेद प्रकाश, राकेश कुमार रंजन,शिक्षिक शिक्षिका सुप्रिया शालिनी, काजल कुमारी,चांदनी कुमारी एवं जूली कुमारी आदि सैकडों शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र -अभिभावक उपस्थित थे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here