18.8 C
Khagaria
Thursday, December 7, 2023
बड़ी खबरें :

स्पीडी ट्रायल मामलों के तीव्र निष्पादन हेतु विचारण पूर्ण कराने का दिया गया निर्देश

खगड़िया सदर: जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अभियोजन की मासिक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विशेषकर स्पीडी ट्रायल के मामलों की समीक्षा की गई एवं इनके तीव्र निस्तारण हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया।अभियोजन की समस्याओं के निराकरण हेतु मासिक रूप से आयोजित इस बैठक में जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी एवं लोक अभियोजकों को वादों की सूची सौंपने का निर्देश देते हुए कहा गया कि इनका तीव्र निस्तारण कराया जाए। गवाहों की गवाही ससमय पूर्ण कराकर विचारण प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया, ताकि माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके।बैठक में वर्तमान एवं पूर्व माननीय सांसदों अथवा विधायकों के वाद में निष्पादित एवं लंबित मामलो की समीक्षा करते हुए इनके त्वरित सुनवाई एवं निस्तारण पर बल दिया गया।त्वरित विचारण में उत्पाद, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम, नारकोटिक ड्रग एवं साइकॉट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत वादों की समीक्षा की गई एवं सभी अभियोजकों को निदेश दिया गया कि विभागीय नियम के अनुसार सामान्य वाद में 1 एवं त्वरित विचरण के 2 वाद हर महीने निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे ।

यह भी पढ़ें :  खेत में काम कर रहे ६३ वर्षीय वृद्ध को खूनी सांड (धाकड़) ने पटक पटक कर मौत का घाट उतार दिया

उत्पाद एवम यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी अधिनियम से संबंधित चिन्हित वादों में अपील करने का निदेश दिया गया।बैठक में अभियोजकों को निर्देश दिया गया कि Eprosecution पोर्टल पर अभियोजक दिन प्रतिदिन के क्रियाकलाप का प्रविष्टि दर्ज करें, जिसके लिए सभी को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

वैसे अभियोजक जिनके द्वारा वाद का निष्पादन नही किया जा रहा है, उनके संबंध में प्रतिवेदन विभाग को भेजने हेतु निदेशित किया गया

स्पीडी ट्रायल की समीक्षा के क्रम में सभी लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजक को निर्देश दिया गया कि वैसे वादों को चिन्हित किया जाए, जिन्हें स्पीडी ट्रायल के तहत सम्मिलित किया जा सकता है। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि बहस और सुनवाई योग्य वादों को भी स्पीडी ट्रायल में लाते हुए उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

यह भी पढ़ें :  खेत में काम कर रहे ६३ वर्षीय वृद्ध को खूनी सांड (धाकड़) ने पटक पटक कर मौत का घाट उतार दिया

जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी एवं लोक अभियोजकों को निर्देशित किया गया कि सभी थानेदारों के साथ अभियोजन की मासिक बैठक आयोजित कर समीक्षा करें। इससे उनके द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत केस डायरी एवं चार्जशीट की गुणवत्ता संवर्धित हो सकेगी। न्यायालय में केस के खारिज होने की संभावना भी कम होगी और अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सकेगी।

समीक्षा के क्रम में यह भी निर्देश दिया गया कि जिन वादों में डिफॉल्ट ऑफ फैक्ट्स हुआ है, उनमें अनुसंधान पदाधिकारी के विरुद्ध प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। बैठक में अभियोजन एवं इसके अनुसंधान में समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।

अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजक, पोस्को, एसटी/एससी,एनडीपीएस एवं मद्य निषेध शामिल थे।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे