सभी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन रोहित नगर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में करेंगे सहयोग:शास्त्री
खगड़िया सदर : प्रखण्ड के माड़र उतरी पंचायत के सोनमनकी- सबलपुर रोड मुसनाचक स्थित वसे हुए अठारह वासगीत पर्चाधारी परिवारों का गांव अब रोहित नगर के नाम से जाने जायेंगे।सोमवार को रोहित नगर का उद्घाटन जिला पार्षद् प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, सुभाष चन्द्र जोशी,जदयू नेता मोहम्मद शाहाव उद्दीन,दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री व पंसस मोहम्मद साजिद हुसैन ने संयुक्त रूप से रोहित नगर बोर्ड का अनावरण कर तथा मुख्य प्रवेश द्वार पर फीता काट कर किया।रोहित कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व माला से किया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर साह ने की।जबकि मंच संचालन की भूमिका जिला पार्षद् प्रतिनिधि सुनील चौरसिया व सरपंच रामदेव ठाकुर ने संयुक्त रूप से निभाया।
समारोह को सुभाषचंद्र जोषी,शहाव उद्दीन व सुनील चौरसिया ने रोहित नगर के लिए योगदान देने वालों को साधुवाद देते हुए कहा कि यहां के विकास के लिए हर घर में रोहित कुमार जैसे संतान को बनायें।श्री जोशी ने मंचस्थ अतिथियों को चाणक्य और रोहित कुमार को चन्द्र गुप्त की संज्ञा से विभूषित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने अपने संबोधन में रोहित नगर उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक दिन बताते हुए हर्ष व्यक्त किया।उन्होंने यहां के नव निर्वासित लोगों को पर्चा दिलाने से लेकर रोहित नगर वसाने तक रोहित कुमार का अथक प्रयास में चार चाँद लगाने वाले तत्कालीन सदर विधायक पूनम देवी यादव,जीप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, स्थानीय मुखिया रागिनी कुमारी , स्वर्गीय नन्दलाल पासवान व अन्य जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन के योगदान को सराहनीय बताते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
श्री शास्त्री ने कहा कि रोहित नगर में सड़क, नाली,वृक्षारोपण, इन परिवारों के जॉब कार्ड बनवाने, बच्चों के शिक्षा अध्ययन हेतु प्राथमिक विद्यालय,प्रारंभिक उपचार हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केन्द्र आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया।
रोहित कुमार ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा लाये गये लोक शिकायत निवारण कानून के माध्यम से ही हमें न्याय मिला और अठारह विस्थापित परिवार को तत्कालीन प्रमण्डलीय आयुक्त पंकज पाल के आदेश से रोहित नगर बसाने को लेकर हमारा संघर्ष सफल हुआ।
इस अवसर पर नगर पार्षद् कुंजबिहारी पासवान, पंसस मोहम्मद साजिद हुसैन, स्थानीय उप मुखिया सोफिया खातून,वार्ड सदस्य रामनरेश साह,वार्ड सदस्या बेबी देवी, यासमीन खातून,डोमनी देवी,भरत साह,कालेश्वर साह,संजय पासवान, राजा पासवान, राज कुमार जयसवाल, मदन कुमार पासवान,कुशो चौधरी, क्रांति देवी, गौरी देवी, रामकुमार साह आदि सैकडों लोग उपस्थित थे।
सोनमनकी-सबलपुर रोड स्थित रोहित नगर का हुआ उद्घाटन
Related articles