सोनमंकी बाजार में हुई नाई समाज की बैठक आयोजित। हमारी अनैकता के कारण हमारा समाज पीछे होते जा रहा है – श्रवण ठाकुर

सोनमंकी बाजार में हुई नाई समाज की बैठक आयोजित।

हमारी अनैकता के कारण हमारा समाज पीछे होते जा रहा है – श्रवण ठाकुर

पत्रकार नगर,खगड़िया।(एस के). भारतीय नाई समाज की बैठक सोनमंकी बाजार में की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, संचालन महामंत्री पांडव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर ने कहा हम मनुष्य एक समाजिक प्राणी है और समाज के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती । आज आजादी के वर्षो बीत जाने के बाद भी हमारा समाज पीछे हैं। इसका मुख्य कारण हम स्वयं है। हम जब तक संगठित नही होंगे हमारे बच्चों का भविष्य नही बनेगा। हमारी जाति की मांग अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग पुरी नही होगी।

महामंत्री पाण्डव कुमार ने कहा हम सभी नाई परिवार से है हमे गौरवान्वित होना चाहिए हम जननायक कर्पूरी ठाकुर के बंसज है। हम सभी को उनके आदर्श व उनके मार्ग पर चलकर उनके आखिरी इच्छा को पुरा करने का प्रयास करना है। जब तक हम संगठित नही होंगे हमारा बिकास नही होगा।

युवा अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा बच्चो को शिक्षित ,परिवार को संगठित करने के साथ साथ हमे सामाजिक संगठन के साथ भी चलना चाहिए।
बैठक में वक्ताओ ने कहा नाई समाज पर आए दिन हत्या व मारपीट की घटना होती है। यदि सरकार इस पर रोक व उचित कानूनी मदद नही देती है तो नाई समाज आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी।
वही सोनमंकी बाजार कमिटी ने सर्व सम्मित से गुरुवार को सप्ताहिक बंदी का प्रस्ताव पारित किया गया। एवं सोनमंकी बाजार अध्यक्ष महादेव ठाकुर, सचिव किशोर ठाकुर व कोषाध्यक्ष जनार्दन ठाकुर को बनाया गया। मौके पर कृष्णा ठाकुर ,फंटूश ठाकुर, प्रेम ठाकुर, अरविन्द ठाकुर, भूषण ठाकुर, सीताराम ठाकुर, गुरुचरण आदि नाई परिवार उपस्थित थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :