मंगलवार को विदा होते सुरेंद्र प्रसाद कन्या हाई स्कूल महद्दीपुर के शिक्षक हीरालाल पंडित व लिपिक परमानंद सिंह
पसराहा (हरिशेखर यादव): पसराहा थाना के सुरेंद्र प्रसाद कन्या हाई स्कूल महद्दीपुर में मंगलवार को स्कूल के लोकप्रिय संगीत शिक्षक हीरालाल पंडित उर्फ रामदेव पंडित व लिपिक परमानंद सिंह को भाव पूर्ण विदाई दी गयी। उल्लेखनीय है कि कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महद्दीपुर में सुरेंद्र प्रसाद कन्या विद्यालय की स्थापना की गई थी।उक्त विद्यालय वित्त रहित विद्यालय के रूप में आज भी शिक्षा की अलख जगा रही है। हीरालाल पंडित आजीवन उक्त स्कूल में अपनी सेवा देते रहे।इस आर्थिक युग मे उनके द्वारा दिये गए शिक्षा दान समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने सोनडीहा में प्रयाग संगीत समिति द्वारा मान्यताप्राप्त संगीत महाविद्यालय की स्थापना
किये।संगीत महाविद्यालय सोनडीहा से संगीत में प्रभाकर की पढ़ाई कर 32 अभ्यर्थी आज राज्य के अलग अलग हिस्से में संगीत शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं।प्रमानंद सिंह विद्यालय में लिपिक के रूप में सेवा दे रहे थे। सेवा निवृति के अवसर पर छात्राओं ने एक सभा का आयोजन कर आपने प्रिय शिक्षक के प्रति अपने उद्द्गर व्यक्त किया।प्राचार्य दीपक कुमार भावुक होकर बताया कि हीरालाल बाबू एक अभिभावक के रूप में थे।उनके मार्ग दर्शन में विद्यालय का उत्तरोत्तर विकास हुआ। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य कुसुम कुमार,आलोक कुमार,नवीन कुमार,जयचंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे