सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक स्मृति शेष किशोरी शरण

जो अच्छे कर्तव्य करते हैं उनकी कृति कभी नहीं मरती:प्रियदर्शना सिंह
खगड़िया: सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नन्हकू मंडल टोला स्थित नव युवक संघ,नन्हकू मंडल टोला के तत्वावधान में शुक्रवार को सेवा निवृत प्रधानाध्यापक स्मृति शेष किशोरी शरण पोद्दार के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ विनय कुमार उर्फ बब्लू पासवान ने की।जबकि मंच के संचालन में पूर्व मुखिया मक्खन साह ने बेहतर भूमिका निभाई।सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय किशोरी शरण पोद्दार के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया प्रो0 तरूण प्रसाद ने कहा कि किशोरी शरण पोद्दार जी के रचनात्मक कृति एवं उनके सोच सदैव यादगार रहेगा।
स्थानीय जिला पार्षद् प्रियदर्शना सिंह ने कहा कि अच्छे कर्म करने वालों की कृति कभी नहीं मरती।इसलिए किशोरी शरण बाबू काफी अच्छे व्यक्तित्व के शिक्षाविद् रहे।
शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह , संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश प्रवक्ता व मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा रहीमपुर मध्य पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने किशोरी शरण बाबू के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें एक महान शिक्षक, संत व ऋषि के संज्ञा से विभूषित किया।उन्होंने कहा कि ऐसे महामना के बेहतर आचरण को अपने जीवन में ढ़ालने की जरूरत है।यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मृत्यु भोज बंद करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आज बच्चों को बुरी लत से दूर कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर डॉ विनय कुमार बब्लू पासवान ने कहा कि किशोरी शरण पोद्दार जी अपने कर्तव्य को सुचरित्रता के साथ निभाने वाले परम शिक्षाविद् थे।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच सेवा निवृत शिक्षक देवनन्दन प्रसाद यादव, सेवा निवृत शिक्षक भूपनारायण पोद्दार, शिक्षक हीरा लाल शास्त्री, शिक्षक राकेश कुमार, शिक्षक मोहम्मद अरशद नियाज,सेवा निवृत्त शिक्षक रामनरेश पोद्दार, शिक्षक संजीत कुमार साह,शिक्षक वशिष्ठ पोद्दार एवं विजेन्द्र कुमार ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा किया।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :