नेटवर्क डेस्क/पटना(रितेश राज)। जिले के दानापुर अनुमंडल में C.O के सामने सेबरी नगर में गरीबों के आशियाना उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी की।वहीं C.O ने प्रदर्शनकारी व जनता के सामने आकर आश्वासन दिया कि वैकल्पिक व्यवस्था के बिना नहीं उजाड़ेंगे की वात सुनते ही मामला शांत हुआ।मौके पर कई प्रदर्शनकारी ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये।
सेबरी नगर में गरीबों के आशियाना उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी
Related articles