सूचना
जिला प्रशासन खगड़िया द्वारा प्राकृतिक एवं स्थानीय दुर्घटनाओं में मृत 51 व्यक्तियों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार से प्राप्त मुआवजा राशि का भुगतान आज दिनांक 12.09.22 को 11:30 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय सभाकक्ष में किया जाएगा। जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में प्राप्त मुआवजा संबंधी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए भी शिकायतकर्ताओं को भुगतान किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को ₹400000 की दर से भुगतान किया जाएगा पूर्व में भी जिला प्रशासन द्वारा प्राकृतिक एवं स्थानीय आपदाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि का भुगतान विशेष शिविर लगाकर किया जाता रहा है
बाढ़ 2022 में विभिन्न अंचलों में परिचालित नौकाओं के मालिकों एवं नौका चालकों को भी आज अपराह्न 2:00 बजे से विशेष शिविर के माध्यम से समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भुगतान का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष नाविको एवं नाव मालिकों को त्वरित भुगतान नाव परिचालन बंद होने के 10 दिनों के अंदर किया जा रहा है।* इस वर्ष विशेष शिविर के माध्यम से पूर्व वर्षों के बाढ़ के दौरान बकाया राशि का भुगतान नाव मालिकों एवं चालकों को किया जा चुका है।*