सीपीआई माले के जिला सचिव अरुण दास बोले,भाजपा के शासनकाल में देश का जनतंत्र ही खतरे में नहीं है बल्कि देश की न्याय व्यवस्था भी खतरे में है
पत्रकार नगर, खगडिय़ा।(हरिशेखर कुमार).आज दिनांक 31-8- 2022 को माले ने बिलकिस बानो को न्याय दो बिलकिस बानो के परिवार के हत्यारे को जेल के अंदर बंद करो बिलकिस बानो के दुष्कर्मी को जेल के अंदर बंद करो तथा राजस्थान में दलित छात्र मेघवाल के हत्यारे को फांसी दो के सवाल को लेकर मड़ैया परबत्ता लेनिन नगर आदि जगहों पर एक जनसभा का आयोजन किया इस आशय की जानकारी देते हुए माले नेता प्राणेश कुमार अधिवक्ता ने कहा कामरेड अरुण कुमार दास माले जिला सचिव के नेतृत्व में सैकड़ों दलित किसान मजदूर ने जनसभा में भाग लिया जनसभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव अरुण कुमार दास ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में देश का जनतंत्र ही खतरे में नहीं है बल्कि देश की न्याय व्यवस्था भी खतरे में है उन्होंने बिलकिस बानो प्रकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिलकिस बानो के दुष्कर्मी एवं उसके परिवार जनों के हत्यारे को कोर्ट ने जब जेल के अंदर बंद कर दिया तो राज्य सरकार ने ऐसे दुष्कर्मी को जेल से बाहर करके देश की महिलाओं का अपमान किया है श्री दास ने आगे कहा कि बिलकिस बानो के दुष्कर्मी को गुजरात सरकार अभिलंब जेल के अंदर बंद करें अन्यथा भाकपा माले चुप नहीं रहेगी श्री दास ने आगे कहा कि राजस्थान में दलित छात्र मेघवाल की हत्या भारतीय जनता पार्टी के देश भर में फैलाए गए मनुवादी सोच के कारण पानी पीने के सवाल पर कर दिया गया श्री दास ने आगे कहा कि झारखंड में आदिवासी महिला के साथ भाजपा नेत्री का दुर्व्यवहार आज दुनिया देख रही है आदिवासी प्रेम का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है सभा को दीप नारायण दास विजय मंडल साहिब दर्जनों स्थानीय वक्ताओं ने संबोधित किया।
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया
सीपीआई माले के जिला सचिव अरुण दास बोले,भाजपा के शासनकाल में देश का जनतंत्र ही खतरे में नहीं है बल्कि देश की न्याय व्यवस्था भी खतरे में है
RELATED ARTICLES