पदमपुर -राजस्थान( पुष्पा भाटी): शिक्षक संघ अंबेडकर जिला कार्यकारिणी श्रीगंगानगर द्वारा जिला सम्मेलन को लेकर पदमपुर के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बाल मंदिर पदमपुर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला सम्मेलन आगामी 23 व 24 सितंबर 2022 को ( दो दिवसीय )सादुल शहर में होना प्रस्तावित हुआ है जिसमें संघ द्वारा सितंबर 2021 से लेकर सितंबर 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों तथा सितंबर 2020 से सितंबर 2022 के बीच पद स्थापित होने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा सम्मानित होने वाले नव पदस्थापित कार्मिकों व सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को दिनांक 13 सितंबर 2022 शाम के 5बजे तक पदमपुर शाखाध्यक्ष भूप सिंह पवार को सूचि तैयार कर भेजी जा रही है ।
इस मौके पर श्री गंगानगर जिले की समस्त तहसीलो के अध्यक्ष व मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पहुंचे प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल एवं प्रदेश सयुक्त मंत्री जगदीश आलडिया ,प्रदेश संगठन मंत्री साहब राम छिंपा तथा जिला कार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष देव कुमार शीला पहुंचे इस मौके पर पदमपुर तहसील से शाखाध्यक्ष भूप सिंह पवार ,कोषाध्यक्ष हंसराज बैलाण ,मंत्री जितेंद्र सिंह ,बलविंदर राम ,रीछपाल , राजपाल जोईया, ओम प्रकाश व्याख्याता चित्रकला, आसाराम कडेला, शंकर लाल साहू , मांगीलाल , करणपुर तहसील से फूसाराम ,रायसिंह नगर शाखा से मोहनलाल डागला,सूरतगढ़ शाखा से पोखर राम सिंघाटिया, अध्यक्ष राजेश कुमार ,कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सादुलशहर से कृष्ण सांवरिया अनूपगढ़ शाखा से रणवीर बामणिया आदि मौजूद रहे