बेगूसराय(नबी आलम) सिंधौल थानान्तर्गत घटित हत्या कांड में शामिल 05 अपराधकर्मी को हथियार एवं कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
घटना का विवरण : – दिनांक 22.04.22 को वादी मो. अजिम पिता मो ० जब्बार साo फतेहपुर थाना- मुफसिल जिला – बेगूसराय के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया , जिसमें उल्लेख किया गया कि शाम के 06:30 बजे अपने भाई मो ० इकबाल पे ० मोo जब्बार के साथ अपने केला गोदाम पर बैठे हुए थे । उसी समय वादी का पुत्र मो ० अबुल जो पान दुकान के पास खड़ा था से मो ० महबूब उर्फ कंगारू पे ० मोo मोख्तार अपने चार साथियों 01. मो ० सद्दाम पेo मो ० अशलम 02. मो o सनोवर मोo इसमाईल 03. मो ० कलाम पे ० मो ० आजम 04 मोo मासूम पेo मोo मोख्तार द्वारा पूर्व के रंगदारी मांगी जाने के कारण वादी द्वारा दर्ज कराये गये नालसी वाद विवाद में सुलहनामा करने एवं जबतक सुलहनामा नहीं होगा तब तक 50,000 की रंगदारी प्रत्येक माह देने की धमकी देकर गाली – गलौज करने लगा । वादी के पुत्र मो० अबुल के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो मो० मुख्तार बोला कि यह सुलहनामा नहीं करेगा इसको गोली मार दो । इसपर वादी के सामने इनके पुत्र को मो० महबुव द्वारा गोली चला दिया जो मो० अबुल के सीने में लग गई और घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । इस संदर्भ में मुफ्फसिल ( सिंघौल ) थाना कांड सं०-197 / 22. दिनांक 23.04.22 धारा -302 / 386 / 504 / 506 / 34 भादवि एवं 27 शस्त्र अधिo दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय , बेगूसराय द्वारा काण्ड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया , जिसमें थानाध्यक्ष सिंघौल , पु ० अ ० नि ० दीपक कुमार, थानाध्यक्ष बरौनी ( चकिया ) पु ० अ ० नि ० दिवाकर कुमार , बरौनी थानाध्यक्ष पु ० नि ० सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया ।
विशेष टीम द्वारा इस संदर्भ में लगातर आसूचना संकलन , तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त 01. मोo महबूव उर्फ कंगारू उर्फ कक्का पेo मोo मोख्तार 02. मो ० सनोवर पे ० मोo इसमाईल 03 मो ० कलाम पे ० मो ० आजम 04 मो ० मासूम पे ० मोo मोख्तार 05. मो ० सद्धाम पे o मोo असलम को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से उक्त घटना में प्रयोग किया गया देशी कट्टा , खोखा एवं जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।
दर्ज कांड
मुफ्फसिल ( सिंधौल ) थाना कांड सं०-197 / 22 , दिनांक 23.04.22 धारा -302 / 386/504 / 506 / 34 भाoदo वि ० एवं 27 शस्त्र अधिo मुफ्फसिल ( सिंधौल ) थाना कांड सं०-198 / 22. दिनांक 23.04.22 धारा- 25 ( 1- बी) ए 0 / 26 शस्त्र अधि०
01. घटना में प्रयोग किया गया देशी कट्टा 01
02. गोली का खोखा 01
03. जिन्दा गोली ( 0.315 बोर ) 1
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता एवं आपराधिक इतिहास
01. मो ० महबुव उर्फ कंगारू पे ० मो ० मोख्तार सा ० फतेहपुर वार्ड नं 0 12 थाना मुफसिल सिंधौल 01. मुफसिल सिंघौल थाना कांड सं 0 417/15 दिनांक 23.10.15 धारा -341 / 323 / 379 / 511 / 504 / 506 / 34 मा ० द ० वि ० ।
.मुफसिल सिंधौल थाना कांड सं० 623/19 दिनांक 26.11.19 धारा 120बी / 399 / 402 / 414/115 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1- बी ) ए0 /26/35 शस्त्र अधिo
मुफस्सिल सिंघौल थाना कांड संख्या 206/21 दिनांक 31.03.21 धारा – 302/34 भाoदo बीo एवं 27 आर्म्स एक्ट।
मुफस्सिल सिंघौल थाना कांड संख्या 444/21 दिनांक 029.08.21 धारा- 392 भा 0द 0 विo
मुफस्सिल सिंह हॉल थाना कांड संख्या 620/21 दिनांक 10.12.21 धारा – 392 भा o द o विo ।
मो o सनोवर पिता मोहम्मद इस्माइल सा o फतेहपुर वार्ड नंबर 12 थाना मुफस्सिल सिंघौल जिला बेगूसराय।
मोहम्मद कलाम पिता मोहम्मद आजम पता फतेहपुर वार्ड नंबर 12 थाना मुफस्सिल सिंघौल जिला बेगूसराय।
मोहम्मद मासूम पिता मोहम्मद मुख्तार पता फतेहपुर वार्ड नंबर 12 थाना मुफस्सिल सिंघौल जिला- बेगूसराय।
मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद असलम पता- फतेहपुर वार्ड नंबर 12 थाना मुफस्सिल सिंघौल जिला- बेगूसराय
मुफस्सिल सिंघौल थाना कांड संख्या 36/11 दिनांक 22.01.11 धारा -323/34/387/504/34 भा o द o विo बेगूसराय पुलिस सदैव आपकी सहायता में