Homeपटनासावन महोत्सव पर श्री बलभद्र उत्सव का शानदार आयोजन, बीपीएससी के सदस्य...

सावन महोत्सव पर श्री बलभद्र उत्सव का शानदार आयोजन, बीपीएससी के सदस्य भी सपत्नी हुए शरीक

एकजुटता के लिए समय समय महोत्सव होना जरुरी – स्नेहलता

पटना(इन्दुप्रभा): अखिल भारतीय वियाहुत कलवार महासभा महिला मंच के तत्वावधान में सावन महोत्सव पर श्री बलभद्र उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होटल रॉय हार्वर में किया गया। महिला मंच की उपाध्यक्ष स्नेहलत द्वारा आमंत्रित महिला मंच से जुड़ी सभी महिलाएं महोत्सव में शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बलभद्र जी की आरती से हुई। उक्त अवसर पर महासभा के अनेक पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई, जिसमें प्रमुख हैं अध्यक्ष दिनेश कुमार भगत, महामंत्री रौशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश भगत, युवा मंच के उपाध्यक्ष सुजीत, पूर्व महामंत्री रमेश प्रसाद, बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो० अरुण कुमार भगत, पूर्व महामंत्री सुशील कुमार ब्याहूत आदि। उच्च न्यायालय की अधिवक्ता इंदिरा गुप्ता ने सबों को परिचय के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया। एक दूसरे को जानने का मौका मिला। सावन महोत्सव की संयोजिका स्नेहलता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपसी एकता और एकजुटता के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। इसके लिए महासभा के सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। आगे उन्होंने आगामी 4 सितम्बर को पटना के महाराणा प्रताप भवन में होने वाले बलभद्र पूजन समारोह में जमजूट कर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। उक्त जानकारी अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के मीडिया प्रभारी डॉ अरविन्द वर्मा ने दी।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here