रघुनाथ मंदिर स्थापना दिवस समारोह मंत्री डॉ संतोष सुमन ने आकर की पूजा-अर्चना
जहानाबाद(अनिल कुमार गुप्ता): दो दिवसीय रघुनाथगंज सूर्य मंदिर स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री और हम(से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने मंदिर प्रांगण में पधार कर पूजा-अर्चना की। जहानाबाद के विधायक सुदय यादव भी मंदिर स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रघुनाथगंज आए। जहानाबाद जिला परिषद की अध्यक्ष रानी कुमारी ने भी मंदिर प्रांगण में आकर पूजा अर्चना की और जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के साथ हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर सिंह धीरज, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर, रितेश कुमार,जहानाबाद जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, पम्मी शर्मा, पूर्व मुखिया प्रेमचंद कुमार, रतनी-फरीदपुर प्रखंड समिति के सदस्य राजेश्वर प्रसाद,हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रितेश जी आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। समारोह में आने वालों में डॉ यूसी गुप्ता और कंचन गुप्ता भी शामिल रहे ।
रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद डॉ संतोष कुमार सुमन ने रघुनाथ सूर्य मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में समरसता की स्थापना होती है। एक-दूसरे की मदद करने और सुख दुख में एक दूसरे का साथ निभाने का भाव भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से फैलता है। उन्होंने कहा कि धर्म का काम सबको एक साथ जोड़ना है ताकि सबका विकास हो, सुदूर गांव में मंदिर की यह भव्य छटा शकुराबाद और जहानाबाद को एक नई पहचान प्रदान कर रही है, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव ने कहा कि रघुनाथगंज मंदिर की स्थापना से इस क्षेत्र सामाजिक,सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। समाज में सभी लोग एक दूसरे से मिल कर रहे और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, तभी विकास का वातावरण बनता है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिला के विकास के लिए अधिक संख्या में उद्योग लगाने और रोजगार अवसर पैदा करने की भी जरूरत है। राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता है तथा फुटकर कारोबारियों को रोजगार भी मिलता है। हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि मंदिर प्रबंधन द्वारा इतना भव्य सांस्कृतिक आयोजन कराना इस बात को इंगित करता है कि आसपास के सभी लोग एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। सब के सहयोग से ही बड़े आयोजन संभव हैं। सभी आगत अतिथियों का सम्मान रघुनाथगंज सूर्य मंदिर समिति की ओर से संरक्षक रविंद्र भगत,अध्यक्ष डॉ नीतू कुमारी नवगीत, प्रथम स्थापना दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष अजय प्रसाद, सचिव सुनील प्रसाद, कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, शंभू प्रसाद, मंटू कुमार, अनुज कुमार, विनोद प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, मीना देवी, नीलू देवी, प्रभा देवी, पिंटू पांडे इत्यादि ने किया।