Homeहरियाणासांसद संजय भाटिया को संघर्ष मोर्चा ने जन समस्याओं बारे ज्ञापन सौंपा

सांसद संजय भाटिया को संघर्ष मोर्चा ने जन समस्याओं बारे ज्ञापन सौंपा

फ्लाई ओवर के नीचे सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए सांसद ने किए 10 लाख मंजूरसमालखा(लोकेश झा):समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सांसद संजय भाटिया को 10 मई की मीटिंग बारे 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा । सांसद भाटिया ने संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधि मंडल के साथ जन समस्याओं पर विस्तारपूर्वक विमर्श करके 10 मई को लघु सचिवालय में होने वाली संयुक्त मीटिंग में हल कराने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने फ्लाई ओवर के नीचे सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख रुपये सांसद निधि से देने की घोषणा करते हुए निर्माण जल्द शुरू कराने की बात कही । इस मौके पर सांसद संजय भाटिया ने कहा लोगों की सेवा करना मेरा फर्ज है। किसी भाई की कोई भी समस्या है लोगों की सेवा के लिए वह 24 घंटे हाजिर है। आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा संयोजक पीपी कपूर ने सांसद संजय भाटिया को बताया किस तरह एनएचएआइ व नगरपालिका ने जीटी रोड़ के दोनों ओर की सर्विस रोड पर नरक बना दिया है । पिछले 3 वर्षों से खस्ताहालत सर्विस रोड़ पर खड्ढे करके व गन्दे पानी की निकासी न करके जनता का जीना दूभर कर रखा है ।एनएचएआइ ने दिल्ली से पानीपत साइड की सर्विस रोड़ पर भवनों के साथ बिजली के तारों का नाला बना कर गलत प्लानिंग की है ।इस कारण सड़क से गन्दे पानी की निकासी कभी भी नही हो पाएगी । सड़क का लेवल 3 फुट नीचे करके और सड़क की मिट्टी को एनएचएआइ ने कहीं बेच कर घपला किया है । वहीं नगरपालिका सर्विस लेन की टाइलों को बेच कर खा गई है ।इन दोनों घपलों की जांच होनी चाहिए ।जीटी रोड पर एनएचएआइ ने फ्लाई ओवर के बाद लाइटें भी नहीं लगाई,लोग रात को अंधेरे में भटकते रहते हैं । इसी तरह बदहाली के शिकार नगरपालिका कार्यालय में जनता की समस्या सुनने के लिए न तो कभी प्रशासक मिलता है और न ही कभी जिला पालिका आयुक्त के दर्शन होते हैं। फ्लाई ओवर के नीचे सार्वजनिक शौचालय ना होने से महिलाओं व पुरुषों को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है ।
ज्ञापन देने वालों में संघर्ष मोर्चा सुनील दत्त,नरेश जौरासी,अनिल पांचाल,जय प्रकाश बेनीवाल,विजेंदर धीमान, पूर्व पार्षद जय भगवान शर्मा,पूर्व पार्षद सत्य भूषण आर्य आदि सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here