सलीम नगर में जमियत तुलमा ए विहार महासचिव मो० अब्बास कासमी को किया सम्मानित
जेएनए/हरिशेखर यादव
महेशखूंट,खगड़िया।पूर्व तय कार्यक्रम के तहत् कल दिनांक 13 दिसम्बर को सलीमनगर में सलीमनगर वासियों द्वारा जमीयत उलेमा ए विहार के महासचिव मोहम्मद अब्बास कासमी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद कामरान साहब द्वारा किया गया । जबकि तिलावत मोहम्मद अबु बकर साहब द्वारा एवं नात गायन सफी आलम द्वारा किया गया। । कार्यक्रम की सफलता में मोहम्मद हीरा ख़ान की भूमिका सराहनीय रहा । महासचिव मोहम्मद अब्बास कासमी के सम्मान में मोहम्मद जुल्फिकार साहब ,शमशेर साहब ,नौजेर ख़ान, सुल्तान साहब , फैजान आलम, मोहम्मद मंसूर आलम एवं मोहम्मद मोहिबिल्ला साहब द्वारा उनके द्वारा जमीयत उलेमा के वैनर तले वर्षों से किये गए कार्यों की सराहना की गई । कार्यक्रम का संचालन पंकज मिश्रा द्वारा किया गया महासचिव मोहम्मद अब्बास कासमी द्वारा अपने संबोधन में सलीमनगर वासियों सहित मास्टर मिन्हाज अंसारी के लिए अल्लाह से दुआ करते हुए जमीयत उलेमा के द्वारा आगे होने वाले कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया । देश में हिन्दु मुसलमान की एकता भाईचारा और प्रेम बना रहे की अल्लाह से सामुहिक दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
सलीमनगर में सलीमनगर वासियों द्वारा जमीयत उलेमा ए विहार के महासचिव मोहम्मद अब्बास कासमी का भव्य सम्मान समारोह/हरिशेखर यादव
