खगड़िया सदर (कौशल कुमार):खगरिया सदर प्रखंड अंतर्गत भदास में सर्व विद्या सहयोग सोसायटी के तरफ से दिनांक~13,04,2022 को गरीब परिवार के कुंवारी कन्याओं के शादी से पूर्व दिया गया विदाई का समान। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड अंतर्गत भदास निवासी संजय तांती के पुत्री सुमन कुमारी को सर्व विद्या सहयोग सोसायटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा नवविवाहिता को विदाई से पूर्व तोसक , रजाई,02 तकिया, बेडशीट, ट्रंक, मच्छरदानी, चुनरी, वर~वधु वस्त्र, मेकअप बॉक्स , श्रृंगार सामग्री एवम अन्य घरेलू उपयोगी समान निशुल्क उपहार स्वरूप भेंट किया गया ।
सर्व विद्या सहयोग सोसाइटी के बैनर तले दिया गया गरीब परिवारों के नवविवाहिता सुमन कुमारी को विदाई सामग्री
Related articles