*सरदार परमजीत सिंह बेदी सर्वसहमति से चुने गए, पंजाबी वेलफैयर सोसायटी (रजि.) सूरतगढ़ अध्यक्ष*
*सूरतगढ़ थर्मल (सोनियां मेघवाल)।*
पंजाबी वेलफैयर सोसायटी (रजि.) सूरतगढ़ द्वारा शुक्रवार को गुरुद्वारा सिंह सभा सूरतगढ़ के प्रांगण में पीतांबर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में आम बैठक का आयोजन किया गया है।
आयोजित बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कुमार आहूजा ने पूर्व गठित कार्यकारणी को भंग कर, नई कार्यकारणी गठन करने का प्रस्ताव पारित किया।
प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दत्त शर्मा के निर्देशानुसार ग्रामीण अध्यक्ष दीनदयाल की अनुशंसा पर सरदार परमजीत सिंह बेदी को सर्वसहमति से एक वर्षीय सोसायटी सूरतगढ़ अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में सभी संमानित सदस्यों ने नवनियुकत मनोनीत अध्यक्ष को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवा कर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही एक माह में नई कार्यकारिणी गठन करने के लिए निर्देशित किया गया।
आयोजित बैठक के इस अवसर पर सरदार चरणजीत सिंह टंडन ने फोन के माध्यम से बैठक में अपनी उपस्थित दर्ज करवाने सहमति प्रदान की, सरदार उजागर सिंह बराड़, प्रभु कलसी, रिपुदमन सिंह समरा, यशवंत सिंह, जसकरण सिंह, काला सिंह सहित
अन्य समांनित सदस्य मौके पर उपस्थित रहे।