Homeबिहारसरकारी विद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों का मीडियाकर्मी द्वारा अनाधिकृत रूप से फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करने...

सरकारी विद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों का मीडियाकर्मी द्वारा अनाधिकृत रूप से फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करने पर रोक ..और अब शिक्षण संस्थानों से मीडियाकर्मी रहेंगे कोसों दूर,जाने

सरकारी विद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों का मीडियाकर्मी द्वारा अनाधिकृत रूप से फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करने पर रोक

..और अब शिक्षण संस्थानों से मीडियाकर्मी रहेंगे कोसों दुर

ऑल रिपोटर्स यूनियन ऑफ नेशन ने की भर्त्सना

JNA. अरुण वर्मा

सीतामढ़ी। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी प्रधानाध्यापक को ज्ञापंक संख्या- media /1696 पत्र जारी करते हुए ,पत्र में कहा कि आए दिन कतिपय मीडियाकर्मी एवं अन्य व्यक्ति सरकारी विद्यालयों/ शिक्षण संस्थानों का फोटो एवं वीडियो लेते है। तथा विद्यालय के कर्मियों का साक्षात्कार लेकर सोशल मीडिया पर डालते हैं, जिसके कारण विभाग को
असहज स्थिति का सामना करना पडता है। बाद में जब ऐसे मामलों की तहकीकात की जाती है तो वस्तुस्थिति दिखाए गए फोटो/वीडियो से भिन्न पाई जाती है।
जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी द्वारा विभागीय समीक्षात्मक बैठक में बिना पूर्वानुमति के सरकारी शिक्षण संस्थानों की अनाधिकृत रूप से कतिपय मीडियाकर्मियों अथवा व्यक्ति विशेष द्वारा फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी / साक्षात्कार इत्यादि पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई है।
उन्होने पत्र के माध्यम से निर्देश दिया कि अपने प्रखंडाधीन सभी प्रधानाध्यापकों को यह सूबित करना सुनिश्चित करें कि कोई भी मीडियाकर्मी /व्यक्ति विशेष बिना अधोहस्ताक्षरी की सहमति के किसी भी सरकारी शिक्षण संस्थान का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी नहीं करेंगें और न ही किसी विद्यालय कर्मी/छात्र छात्रा का साक्षात्कार करेंगें। यदि किसी मीडियाकर्मी / व्यक्ति विशेष को किसी विद्यालय के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करानी हो तो वे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करायेगें ताकि विभाग के स्तर पर जांचोपरांत नियमानुसार उचित सुधारात्मक/अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।इधर ऑल रिपोटर्स यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने लिये गए निर्णय की भर्त्सना करते हुए तुगलकी फरमान वापस लेने की मांग बिहार सरकार से की। वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल ने बताया शिक्षा विभाग सीतामढ़ी के स्तर से मीडिया से संबंधित पत्र(पत्रांक 1696 दिनांक 19–07–2024) निर्गत करने का मामला संज्ञान में आया है। इस पत्र को तत्काल वापस लेने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दिया गया है।*जिला जन संपर्क पदाधिकारी ,सीतामढ़ी।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here