बांका(दिलावर अंसारी):शहर के सरकारी बस स्टैण्ड में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। शहर में दो बस स्टैण्ड है, एक सरकारी बस स्टैण्ड एवं दूसरा कटोरिया बस स्टैण्ड। पुरानी बस स्टैण्ड व कटोरिया बस स्टैण्ड से दर्जनों बसों के साथ कई अन्य छोटे वाहनों का परिचालन होता है, लेकिन यात्रियों के लिए सुविधाओं के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है।
जिस कारण यात्रियों को न सिर्फ ठहरने, यहां तक की यात्रा के दौरान भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के समय यहां रूकना खतरे से खाली नहीं होता है। शाम होते ही दोनाें बस स्टैण्ड सुनसान हो जाता है। सुरक्षा को लेकर भी बस स्टैण्ड पर कोई सुविधा नहीं है। कटोरिया बस स्टैण्ड पर बुडको के द्वारा बनाये गये भवन में ताला ही लटका रहता है। यात्रियों को गेट के बाहर बैठ कर समय गुजारना पड़ता है।
सरकारी बस स्टैड पर यात्रियों के लिए नहीं है शेड
सबसे ज्यादा बुरा हाल सरकारी बस स्टैण्ड का है। यहां पर यात्रियों के बैठने की बात तो दूर यात्री खड़े कहां होंगे, इसको लेकर यात्री परेशान रहते है। पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई है। वही शौचालय में ताला लटके रहने से यात्रियों काे और भी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। कटोरिया बस स्टैण्ड में बुडको द्वारा आधुनिक भवन का निमार्ण कराया गया।
जिसमें यात्रियों के बैठने से लेकर यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस किया गया। लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है। देवघर जा रहे प्रकाश मंडल जो गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिली। उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में उन्हें फर्श पर बैठकर समय गुजारना पड़ रहा है। वहीं आसनसोल से आये शंभू तांती खेसर जाने के लिए बस के इंतजार में थे।
यात्रियों को समुचित व्यवस्था करायी जाएगी उपलब्ध
दोनों बस स्टैंड पर यात्रियों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। शौचालय का ताला खुलवाकर साफ सफाई कराते हुए यात्रियों को सुविधा बहाल की जाएगी। कटोरिया बस स्टैंड में बुडकाे द्वारा निर्मित नये भवन को जल्द खोल दिया जाएगा -भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, बांका