17 7 2023 समस्तीपुर बिहार
*मिशन सुरक्षा परिषद एवं पंच सरपंच संघ ने जिलाधिकारी के समक्ष किया धरना प्रदर्शन सभा*
*पंच सरपंच को एम एल सी चुनाव का वोटर बनाये, सम्मानजनक वेतन दे सरकार – किरण देव यादव*
*समाहरनालय के सामने धरना स्थल पर शेड का निर्माण करें प्रशासन – ललिता चंद्रहास*
*सच्चे अर्थों में सरजमीं पर महिला सशक्तिकरण करे शासन-प्रशासन – मधुबाला*
मनोहर कुशवाहा.समस्तीपुर। मिशन सुरक्षा परिषद, देश बचाओ अभियान एवं बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के राज्य व्यापी आह्वान पर 12 सूत्री मांगों को लेकर समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया गया, जिसकी अध्यक्षता एमएसपी के राष्ट्रीय सचिव सह पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया तथा सभा का संचालन महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ललिता देवी ने किया।
प्रदर्शन बस स्टैंड से निकल कर समाहरणालय के सामने प्रदर्शन कर नारों के बाबत गगनभेदी नारे लगाए।
प्रदर्शन में मिशन सुरक्षा परिषद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव, पंच सरपंच संघ के समस्तीपुर जिला अध्यक्ष महेश राय, एमएसपी के प्रदेश महासचिव मधुबाला, सचिव मुरली कुमार, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, अविनाश कुमार, चांदनी देवी, सोनी कुमारी, रूबी देवी, रामानंद सिंह, विनोद प्रसाद सिंह, खुशबू कुमारी, हेमंत कुमार, राजा ठाकुर आदि ने एकजुटता का इजहार करते हुए डॉक्टर अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने का अपील किया।
बहुजन चिंतक समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा आज देश संविधान लोकतंत्र, देश की एकता अखंडता संप्रभुता को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। देश में फासीवाद पूंजीवाद मनुवाद संप्रदायवाद महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार निजीकरण हत्या अपहरण लूट बलात्कार धार्मिक उन्माद एवं नफरत व्याप्त है। देश में आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है।
श्री यादव ने विषमता के खिलाफ बहुजन आंदोलन तेज करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, स्कूल कॉलेज में संविधान की पढ़ाई चालू करने, रोजगार की गारंटी हेतु रोजगार कानून बनाने, पंच सरपंचों को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने, वेतन वृद्धि करने, लंबित वेतन भुगतान करने , समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पर शेड का निर्माण करने आदि मांग जिलाधिकारी से किया।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव ने बहुजनों को अधिकार देने, शिक्षित बनने संगठित होने , संघर्ष करने, का अपील किया।
प्रदेश अध्यक्ष ललिता देवी ने महदैईया से डीएस तक जर्जर सड़क का निर्माण करने एवं भोला टॉकीज निकट ओवरब्रिज का निर्माण करने की मांग किया।
प्रदेश महासचिव मधुबाला देवी ने महिला अत्याचार पर रोक लगाने , महिला सुरक्षा आत्मनिर्भरता रोजगार महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सवाल को रेखांकित किया।
समस्तीपुर पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष महेश राय ने जिलाधिकारी से लंबित वेतन जल्द भुगतान करने की मांग किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को 12 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के नाम सौंपा गया।