समालखा(लोकेश झा): बिना लेवल सर्वे कराए रेलवे रोड़ पर एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे नाले के खिलाफ समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने रेलवे रोड़ जाम किया व नाले में मिट्टी डाल कर सांकेतिक विरोध किया।मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर तुरंत नाला निर्माण बंद न किया तो नाले के लिए खोदी गई रेलवे रोड को मिट्टी से भर देंगे।मोर्चा ने पीडब्ल्यूडी विभाग की रेलवे रोड को बिना अनुमति उखाड़ने के लिए भी एनएचएआई के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
वीरवार को समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा संयोजक कॉमरेड पीपी कपूर की अगुवाई मे आंदोलनकारी माता मंदिर रोड़ से सांसद के खिलाफ नारे लगाते हुए रेलवे रोड़ पर खोदे गये नाले के पास पहुंचें और बेरिकेड्स लगा कर रेलवे रोड़ को बंद कर दिया। संघर्ष मोर्चा संयोजक कॉमरेड पीपी कपूर ने बताया एनएचएआई ने गलत डिज़ाइन बना कर सर्विस रोड पर सड़क का लेवल तीन फुट तक नीचे कर दिया है।इससे भयंकर जलभराव होगा।
कार्यक्रम में डॉक्टर गुरुदत्त अनेजा,पूर्व पार्षद कुल भूषण अरोड़ा,पूर्व पार्षद जय भगवान शर्मा, इनेलो नेता लेख राज खट्टर,कॉमरेड सुनील दत्त,एडवोकेट दया नंद पँवार,संजय खन्ना,बिजेंद्र कुहाड़,सूरज भान अहलावत,मैनपाल रोहिल्ला, राजपाल सैनी,बसंत वर्मा,गुलशन,शिव चरण,लाल चंद,सुशील खन्ना,दिलबाग निम्बड़िया आदि शामिल हुए ।
समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने नाला निर्माण का विरोध करते हुए रेलवे रोड जाम किया l
Related articles