समालखा निफा टीम द्वारा मीठे पानी की सेवा की गई
समालखा,हरियाणा। (लोकेश झा) 20 मई दिन शुक्रवार को समालखा निफा टीम द्वारा नारायणा रोड स्थित ईट भट्टा मजदूरों को मीठे पानी की सेवा की गई। समालखा निफा टीम के प्रेसिडेंट संदीप शर्मा ने कहा की हम लोग शहरी क्षेत्र में मीठे पानी की सेवा तो कई बार कर चुके हैं ,
लेकिन इस बार संपूर्ण टीम द्वारा यह निर्णय लिया गया कि हम ईट भट्टा मजदूरों के पास जाकर मीठे पानी की सेवा करेंगे। गौरतलब है कि निफा टीम द्वारा 28 मई दिन शनिवार को वर्ल्ड मेंसुरेशन डे पर समालखा के भापरा रोड स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महिलाओं के लिए एक सेमिनार भी लगाया जा रहा है
जिसमें महिलाओं को माहवारी से संबंधित परेशानियों पर चर्चा की जाएगी और सैनिटरी पैड वितरित किए जाएंगे। जल सेवा के इस पुनीत कार्य में समालखा निफा टीम के सचिव मलकीयत सिंह मीत, महिला विंग से श्रीमती पूजा नागपाल, मनिंदर कौर, प्रिया , निफा टीम के पावटी कोऑर्डिनेटर अमित पावटी , सुरेंद्र काकोदा, अश्विनी शर्मा, सतनाम सिंह का भरपूर सहयोग रहा।