समस्याओं का निदान करना पहली प्राथमिकता-अरविन्द कुमार वर्मा,डीएम, पत्रकार रू-ब-रू हुए

नेटवर्क-डेस्क/मधुबनी(जगदूत न्यूज एजेन्सी): नये जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा जी से औपचारिक रूप से मुलाकात हुई और जिले के समस्या के साथ साथ पत्रकार बंधुओं के समस्या पर भी आई एफ डब्ल्यू जे के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव आकिल हुसैन ने विस्तार से चर्चा करते हुए उसके निदान हेतु विचार विमर्श किया ।वहीं नये जिला पदाधिकारी यंग मैन हैं,जब से योगदान दिया है तब चैन बैठे नही है,आते ही मधुबनी जिले में हर साल बाढ़ से बचाव हेतु सबसे पहले पहले पहल करते हुए अविलंब सभी बांधों की मरम्मत कार्य पुर्ण करने आदेश सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिया है । जबकि निवर्तमान जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा आश्वासन नही विश्वास दिलाया कि हमारी ओर से जो होगा हम इस मधुबनी जिले की समस्या पर जो भी सही कदम होगा करूंगा । वहीं इस उपरोक्त मैटर में मैंने जिला पदाधिकारी से मिल कर सभी केनालों को अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर, उनको किए गए अतिक्रमणों को खाली करवा कर,तब केनालों को साफ सफाई करने से ही मधुबनी शहर वासियों को जल जमाव से निजात मिल सकती है ।हलांकि नव पदस्थापित डीएम को कांटों भरा ताज को संभावने में समय तो लगेगा।इससे पूर्व जगदूत टीम से मुंगेर-गंगा-सह-सड़क पुल का सीएम नीतीश कुमार के किये जानें के पूर्वं जगदूत टीम व ऑल रिपोर्टर्स युनियन ऑफ नेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा काफी देर तक वार्ता हुई।ज्ञात हो इससे पूर्व भी बेगुसराय ब्यूरो नवी आलम के द्वारा जगदूत का प्लानर कार्यालय कक्ष में सप्रेम भेंट दिए गए थे।जगदूत परिवार की ओर से नये डीएम अरविन्द कुमार वर्मा को मधुबनी जिले में कार्यकुशलता के वल पर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगे शुभकामना है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :