मध निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई दो तस्कर सहित एक पिकअप अवैध विदेशी शराब बरामद
Jna.हरिशेखर यादब
पसराहा,खगड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतीश नगर स्थित मां गायत्री होटल के सामने जिला मध एवं निषेध बिभाग द्वारा एक पिक अप अवैध विदेशी शराब सहित दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस संबंध में विभाग के अधिकारी समीर सिंह ने बताया कि पूर्णिया जिला निवासी बाहन चालक मोहम्मद चांद व सहयोगी रामू कुमार मंडल गिरफ्तार कर लिया गया है ।उन्होंने कहा 877-950 लीटर अबैध बिदेशी शराब बरामद किया गया।बोले,बीआर 11 एफ 4824 पीकप बाहन भी जप्त किए गए।बोले,जॉचोंपरांत आगे की प्रक्रिया अपनाये जाएगें।
सफलता:मध निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई दो तस्कर सहित एक पिकअप अवैध विदेशी शराब बरामद
Related articles