सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलें डॉ दानिश रिजवान,महागठबंधन के विस्तार पर हुई चर्चा
जगदूत न्यूज एजेन्सी
पटना/लरवनऊ/ 31अगस्त 2022 ( बुधवार )
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान उत्तर प्रदेश (लखनऊ) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं
पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की । इन दोनों नेताओं ने महागठबंधन को मजबूती और देशभर में वर्तमान राजनीति पर भी आपस में चर्चा की ।
अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार सुमन राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर काफी गंभीर हैं । इसी क्रम में हमारे पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान उत्तर प्रदेश में हम पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर वह अभी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।साथ ही हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जल्द ही लखनऊ में आयोजित की जा सकती है।