जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट जयपुर राजस्थान।सनराइज सिटी निवारू रोड बिल्डिंग नंबर 1 से 6 तक के स्थानीय वासियों के लोगों ने साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।बिल्डिंग नंबर 1 से 6 तक के स्थानीय वासियों ने आपस में मिलकर हर रविवार सुबह 6 बजे से सफाई अभियान चलाते हैं। जो भी अपनी स्वेच्छा से इसमें आता है वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।एडवोकेट कृष्ण यादव ने बताया सफाई अभियान में हिस्सा लेने से हमारी एक्सरसाइज भी हो जाती है और हमारा स्वास्थ्य भी फिट रहेगा।राहत आदि शक्ति फाउंडेशन के फाउंडर संदीप पारीक ने बताया कि आने वाले समय में बहुत ही जल्दी एक राहत आदिशक्ति फाउंडेशन की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें निशुल्क आंखों की व दांतों की जांच करवाई जाएगीज्योति प्रकाश यादव, सज्जन, नरेश चौधरी, संदीप पारीक विजेंद्र पूनिया, ललित शर्मा अशोक शर्मा एडवोकेट कृष्ण यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।
सनराइज सिटी निवासियों ने की अनोखी पहल, शुरू किया सफाई अभियान
Related articles