सतीश आनंद के नेतृत्व में पार्टी संगठन को मिलेगा बल:बब्लू कुमार मंडल*

*कला-संस्कृति के माध्यम से सरकार के कामों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत:पूर्व विधायक*

*सतीश आनंद के नेतृत्व में पार्टी संगठन को मिलेगा बल:बब्लू कुमार मंडल*
पत्रकार नगर,खगड़िया, (पीके ठाकुर)22 जूलाई 2022
शहर के लक्ष्मी टॉकिज रोड स्थित श्री लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स के सभा कक्ष में जदयू कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद के द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष सतीश आनंद को वधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सतीश जी पूर्व से ही कला-संस्कृति,लघु फिल्म,नाटक, खेल एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं।इनसे अपेक्षा है कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में न्याय के साथ लोक कल्याणकारी विकास योजनाओं के साथ साथ निरक्षरता, शराबबंदी, दहेज प्रथा , बाल विवाह,जल जीवन हरियाली, पर्यावरण संरक्षण,भ्रूण हत्या पर रोक,जीविका दीदी और उनकी उपलब्धि सहित सामाजिक कुरीतियों से निजात दिलाने को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर आधारित कला के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है।तभी हमारी पार्टी संगठन से लोग जुड़ सकेंगे व हमारी पार्टी और मजबूत हो सकती है।जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने सतीश आनंद जी को वधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनके जदयू कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनने से जिले भर के कला एवं खेल से जुड़े लोगों में जहां खगड़िया जिला कला सांस्कृतिक एवं खेल के मायने में आगे बढ़ने की उम्मीद जगी है वहीं सरकार की उपलब्धियों को लेकर चलाये जाने वाले कार्यक्रमों से जदयू संगठन काफी धारदार व मजबूत होगी तथा पार्टी के सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के हाथों को बल मिलेगा ।जदयू कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद ने कहा कि हम बहुत जल्द ही प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी कमिटी का गठन कर विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में किये गये विकास कार्यों को कला के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।जिससे हमारी पार्टी और मजबूत हो सके।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल,सत्येयूवीर अधिवक्ता, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,बुलबुल सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, निशांत आनंद एवं लालू यादव आदि पार्टी के नेतागण उपस्थित थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :