खगड़िया।विकास और अमन चैन विरोधी भाजपा के द्वारा भाई -भाई में फूट डालने, जात- धर्म,ऊंच- नीच ,देवी-देवता व अगरा पिछड़ा के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिस को डंके की चोट पर पर्दाफास करने को लेकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तथा जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के निर्देश के आलोक में मंगलवार को राज्यव्यापी प्रखण्ड मुख्यालय स्तर पर खगड़िया शहर के बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर सदर प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह के नेतृत्व में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाली गयी ; जो देश का नेता कैसा हो,नीतीश कुमार जैसा हो,नीतीश कुमार जिन्दाबाद, जनता दल यूनाइटेड जिन्दाबाद ,भाजपा सरकार होश में आओ,संविधान की धज्जियां उड़ाना बंद करो,महंगाई पर काबू करो,युवाओं को रोजगार दो,साम्प्रदायिक दंगा फैलना बंद करो,जुमला नही हकिकत चाहिए, चौकीदार नहीं कामगार चाहिए, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करना बंद करो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए जयप्रकाश नगर , राजेन्द्र चौक, बेल्जामिन चौक,
जेएनकेटी इन्टर विद्यालय के मुख्य द्वार होते हुए बलुआही स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
मौके पर जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधान पार्षद् भूमिपाल राय ने कहा कि भाजपा के विरुद्ध सतर्कता एवं जागरूकता मार्च तो सिर्फ शुरुआत है, उसके खिलाफ आगे चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा।देश के साथ जो बीजेपी गद्दारी की है उसका जन जन में पर्दाफाश किया जाएगा।
वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि केंद्रीय बीजेपी सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई और वेरोजगारी चरम पर है।खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर गरीबों को जीना दूभर कर दिया है ।किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात में मशगूल रहते है। महागठबंधन दलों की चट्टानी एकता से भाजपा पुरी तरह से बौखलाहट में हैं।2024 के लोक सभा चुनाव में अपनी नाजूक स्थिति का अंदाजा देख समाज में अशांति पैदा करने की कोशिश में जूट गए हैं जो जदयू उसके साम्प्रदायिक ताकतों को नाकामयाब कर देगी और बीजेपी सरकार को जड़मुल से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा।ताकि देश में अमन चैन और तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो सके।
इस कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जदयू नेता दीपक कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, चन्दन कुमारी, सुनिल कुमार मुखिया, पुरूषोतम अग्रवाल, मोहम्मद जीयाउल हक,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, निर्मला कुमारी, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, राजू कुमार राजीव, मोहम्मद मोइज उद्दीन, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कमल कुमार पटेल,जदयू नेत्री वीणा पासवान,जिला सचिव अनुज शर्मा, पंकज चौधरी,पार्वती देवी, मुन्नी देवी,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू, किरणदेव कुमार करण,जदयू नेता शनिचर सदा,ऋषि सिंह पटेल, रोमेन कुशवाहा, कमल किशोर पटेल, वार्ड पार्षद् रणवीर साह,प्रमोद ठाकुर, विकास कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह,राजीव कुमार ठाकुर एवं सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान सहित पार्टी के प्रदेश/जिला/प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी जो सदर प्रखण्ड के अंतर्गत आते हैं वे सभी भाग लिये।
बड़ी खबरें :
- संविधान दिवस मना, संविधान का पाठकर, संविधान की सुरक्षा करने का लिया संकल्प "संविधान की सुरक्षा एवं हमारी भूमिका" विषयक विचार गोष्ठी आयोजित,जानें
- किसान नेता श्री टुडू ने कहा,अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो वर्षो से संस्कृत महाविद्यालय का जमीन जोत रहे थे,बोले, जदयू नेता ड...
- खेल-खेलने में करंट लगने से 8 वर्षीय छात्रा मधु की दर्दनाक मौत,मचा कोहराम,मुआवजा की मांग,जानें
- फरकिया में 7 दिवसीय गोपाष्टमी मेले की हुई शुरुआत, एडीएम राशिद आलम ने किया उद्घाटन,खगडिया जिला प्रसाशन,जानें
- मधेपुरा DM की कार से सडक दुघर्टना मे मां बच्चे समेत तीन को रौंदा, मौत, गाड़ी छोड़कर डीएम और चालक फरार,सडक जाम,राजस्थान के रहनेवाले हैं, डीएम, जानें
- 135 वे गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन आगामी 21 नवंबर को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे एवं आरक्षी कप्तान अमितेश कुमार संयुक्त रूप से करेंगें, उद्धाटन समार...
- अतिसंवेदनशील एवम प्रतिबंधित छ्ठ घाटों को किया गया चिन्हित।छठ व्रतियों से जिलाधिकारी के किया अपील,रहें सावधान,न जाएं गहरे पानी मेंजानें
- काव्यसखा को स्नेहार्पित 'गजल' मीटर=2122--1212--112/22 """"""""""""""""""""""""""""""""" "हादसा भी गजब कयामत है! बख्श दे अब,खुदा अमानत है!1!जानें
- जिलाधिकारी ,पुलिस कप्तान,खगडिया ने जिले के सभी छठ वर्तियो एवं उनके परिवार को महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी है*। वहीं जिला प्रशासन खगडिया द्...
- लक्ष्मी सिनेमा रोड स्थित कवाड़ी दुकान में लगी भीषण आग,मौके पर पहुँचे दमकल कर्मी,जानें
सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाल जदयू नेताओं ने किया बीजेपी को बेनकाब
सम्बन्धित खबरें