*सतरंगी सप्ताह का दूसरा दिवस का आयोजन*
*बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ मजदूरों को दिया मतदान का संदेश*
*म्यूजिकल बैंड के साथ अनिवार्य मतदान की दिलाई शपथ*
गंगानगर के श्रीकरणपुर( अनिल कुमारगर्ग )आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकसभा श्री करनपुर में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 19 अप्रैल शुक्रवार को मतदान से पूर्व सतरंगी सप्ताह का आगाज किया। दूसरे दिन *बैंड बाजे के साथ मतदान की शपथ* की थीम पर कृषि उपज मण्डी समिति के मजदूर वर्ग के द्वारा ढोल नगाड़े,चंग की थाप पर नाच गान के साथ वोट डालने का सफल संदेश दिया।
कृषि उपज मण्डी समिति श्री करनपुर से रैली के माध्यम से निकली टोली जिसे अंबेडकर छात्रावास के अधीक्षक नरपत सिंह, कृषि उपज मण्डी समिति सहायक सचिव रजत भाटी ने हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
सभी मजदूरों ने अपनी कलाई पर इंडिको रंग का रिबन बांध कर आज की कलर थीम को प्रदर्शित किया। म्यूजिकल बैड की धुन पर मतदान की शपथ दिलाई।