*सतरंगी सप्ताह का तीसरा दिन पुलिस प्रशासन एवं सर्विस वोटर ने मतदान का दिया संदेश*
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर ( अनिल कुमार गर्ग)आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के श्री करनपुर में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 19 अप्रैल को मतदान से पूर्व सतरंगी सप्ताह का आगाज किया । जिसके तीसरे दिन *कर्तव्य पथ पर राष्ट्र हित मे* की थीम पर नीले रंग की कैप धारण कर पुलिस प्रशासन हिमाचल प्रदेश के पुलिस कार्मिक, सर्विस वोटर और आईटीआई और स्कूल के विद्यार्थियो ने वोट डालने का सफलतम संदेश दिया। जिसमें रिटर्निंग अधिकारी श्योराम के निर्देशानुसार पुलिस थाना श्रीकरणपुर से थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पैदल मार्च शहर के गौरव पथ, मुख्य बाजार से होते हुए नगरपालिका में विसर्जित हुई ।तथा पैदल मार्च नगरपालिका प्रांगण में पहुंचने पर नगरपालिका प्रांगण में बने भारत के मानचित्र पर मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को निर्भीक होकर , बिना किसी भय के मतदान हेतु प्रेरित किया।स्वीप प्रभारी राजकुमार नागपाल ने बताया कि शहर में पुलिस के जवान सदैव आमजन में विश्वास भरने का कार्य करते हैं। आज सभी नागरिकों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे है। इस अवसर पर ए एस आई सुभाष मीना द्वारा भय मुक्त अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई और कार्यक्रम के आयोजन में सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, भगवान दास, प्रोग्रामर,दीपक गौतम अभियंता, संदीप कुमार कनिष्ट अभियंता, गुरदित सिंह,लोकेश,अविनाश नारंग, ब्रह्मदत्त , नवजोत सिंह,अर्जुन राम, कुलदीप सिंह शामिल होकर सहयोग दिया।