बहन को बिदाई करवाकर सुसुराल से घर लाने के क्रम में किसको पता था,सदा के लिए विदाई हो जाएगा
Jna.हरिशेखर यादव/प्रभुजी
पसराहा/मानसी/खगड़िया।मीसा कुमारी,पति राहुल यादव तिहाय ग्राम, पसराहा थाना क्षेत्र से बिदाई करा कर रघुनाथपुर , साहेबपुर कमाल,बेगुसराय अपने घर जा रहा था कि मानसी थाना क्षेत्र के पांच किलो मीटर के मीसा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जहां सदर अस्पताल में वारे में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। जानकारी के अनुसार एन एच 31 पांच किलो मीटर के समीप दस चक्का ट्रक की चपेट में आने पर चंदन की बहन की मौत हो गयी,। वहीं भाई चंदन यादव जिन्दगी और मौत से जूझ रहा,। हलांकि वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
बच्ची खतरे से वाहर है, मामूली सिर फुटा देखे गए।jna के अनुसार चंदन यादव, रघुनाथपुर बेगुसराय तथा बहन 19 बर्षीय मीसा कुमारी को तिहाय से रघुनाथपुर आ रहा था कि रास्ते में ही सड़क दुर्घटना घटी। वहीं मानसी थानाध्यक्ष शुभम पांडे ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां मीसा कुमारी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं भाई चंदन यादव को बेहतर इलाज के लिए वाहर भेज दिया।वही जगदूत टीम के प्रयास से जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के निर्देश पर मीसा का पोस्ट मार्डम रात्रि में किये गए। चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार मौके पर पहुँच सभी घटित घटना के वारे में प्रक्रिया पुरी करते दिखे। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।