37.6 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

सजे धजे श्रद्धालुओं की बारात भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए शनिवार सुबह छोटीकीशी से अमरनाथ के लिए रवानगी

बाराती बन चले बाबा बर्फानी के दरबार, दो जत्थे अमरनाथ रवाना

जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान।दूल्हे के रूप में बाबा बर्फानी और बाराती की तरह सजे धजे श्रद्धालुओं की बारात भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए शनिवार सुबह छोटीकीशी से अमरनाथ के लिए रवाना हुई। सभी यात्रियों के चेहरे पर खुशी और उल्लास साफ झलक रहा था। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा प्रदोष सेवा समिति जयपुर के बैनर तले सुबह गलता गेट स्थित नवकुल वैदिक विद्यालय हनुमान मंदिर में एकत्र हुए। इसके बाद गीता गायत्री मंदिर पहुंचे और मंदिर में विराजित विग्रहों के दर्शन कर यात्रा सफल होने की कामना की। पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने सभी यात्रियों का अभिनंदन-स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष सुमित बंसल ने बताया कि महामंडलेश्वर, पुरुषोत्तम भारती, सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया, पं. राजकुमार चतुर्वेदी, खाटू श्यामजी मंदिर के महेन्द्र सिंह चौहान, नहर के गणेश जी मंदिर के महंत जयकुमार, धर्माचार्य विजय शंकर पांडे, परकोटा गणेश मंदिर के युवाचार्य पं. अमित शर्मा, लाड़ली जी मंदिर के महंत संजय गोस्वामी सहित अनेक संत-महंतों ने ध्वज वंदन कर भगवान भोलेनाथ की बारात को रवाना किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के बाराती की तरह सजे धजे एक ही रंग की वेशभूषा में नजर आए। बैंडबाजे की धुन पर नाचते गाते बाराती बसों में सवार हुए। यात्रियों के परिजनों ने माल्यार्पण कर विदा किया। सभी ने परिजनों के पैर छूए। यहां से तीन वातानुकूलित बसों में सवार हो डेढ़ यात्रियों का पह जत्था प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचा। यहां विघ्न विनाशक के दर्शन कर खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुए।
कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद अपने आराध्य के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी और उमंग साफ-साफ दिख रही थी।

14 दिन की यात्रा, दो जुलाई को दर्शन:
यह यात्रा 14 दिन की होगी। श्रद्धालु सालासर बालाजी, इच्छापूर्ण हनुमान जी, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, हिमाचल की चितपूर्णी माता, ज्वाला माता, कांगडा माता, चामुण्डा देवी के दर्शन कर जम्मू की चीची माता, शिव खोडी के दर्शन करेंगे। यहां से कटरा होते हुए मां वैष्णो देवी के दरबार में धोक देंगे। यात्रियों का जत्था श्रीनगर होते हुए बालटाल मार्ग से अमरनाथ पहुंचेगा। यात्री संभवत: दो जुलाई को बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे।
यात्रा वापसी में यात्रियों को हरिद्वार में गंगा स्नान करवाया जाएगा।

मां वैष्णो देवी अमरनाथ यात्रा सेवा समिति: श्रद्धालुओं का एक अन्य जत्था शनिवार सुबह बाबा अमरनाथ की 13 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुआ। दिल्ली रोड पुरानी चुंगी स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर से यात्रियों के जत्थे को महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम भारती, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, पूर्व उप महापौर मनीष पारीक, धर्मप्रचारक विजय शंकर पांडेय, पं. अमित शर्मा एवं अन्य ने रवाना किया।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे