संत रविदास की जयंती मनी,बना चर्चा का विषय,जानें
राजद के प्रधान महासचिव व जिला प्रवक्ता शशि कुमार यादव ने कहा कि संत रविदास जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठे लोग थे
बेगूसराय।भगवानपुर प्रखंड के करहरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो मे संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राजद के प्रधान महासचिव व जिला प्रवक्ता शशि कुमार यादव ने कहा कि संत रविदास जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठे लोग थे। संत का स्वभाव भी तो समाज के कल्याणार्थ होता है। उन्होंने समाज को मानवता का पाठ पढ़ाया था। मौके पर उपस्थित जिला पार्षद सह राजद के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर नीरज कुमार संटू ने कहा कि हमें संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
उस पर चलकर ही हम समाज में अमन चैन बहाल कर सकते हैं। जयंती समारोह में राजद के प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण साह, चेतना मंच करहरी के अध्यक्ष हरिओम राम, बालेश्वर राम,राजद नेता केदार प्रसाद यादव, योगेश्वर राम, शिवशंकर पासवान, नवीन दास, राजद प्रदेश महासचिव नीलम देवी, प्रोफेसर राजमणि देवी,राजद नेत्री, महिला सेल,राजद नेता अशोक पासवान, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार,राज कुमार साह, राजकिशोर राय,पवन चंद्रवंशी,पवन कुमार,माले नेता ,राजद के मुनचुन बिहारी,उप मुखिया चन्दन यादव, रंजीत राय,गौरव कुमार यादव, विक्की वह संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।