राजस्थान/पदमपुर (पुष्पा भाटी): में कांग्रेस पार्टी ने नगर में संगठन को ओर मजबूत करने के उद्देश्य सभी
कार्यकर्ताओं को संगठन सभा क्षेत्र के श्रीकरणपुर ब्लाक एवं पदमपुर ब्लाक के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटो को चुनावो में फिर से वापसी के लिए दिशा-निर्देशानुसार संगठनात्मक चुनाव को लेकर विधान व्यापार मण्डल भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बी. आर. ओ. श्री अश्वनी पारिक ने ए.आई.सी.सी. के नवसंकल्प चिंतन शिविर में पार्टी संगठन में युवाओ महिलाओं दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों की 50 प्रतिशत भागीदारी बूथ स्तूर से लेकर प्रदेश स्तर सुनिश्चित कर पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया
इस अवसर पर युवा नेता रूपिन्द्र सिंह कुन्नर ने कहा सब कुछ करणपुर विधानसभा क्षेत्र के समर्पित कार्यकर्ताओं की ताकत के बल पर ही हम चार नगरपालिकाओं और दोनों पंचायत समितीयों में कांग्रेस का परचम लहराने में सफल हुए संगठन होगा तो 2023 के चुनाव में ना केवल श्रीकरणपुर दावे के साथ कहता हूं राजस्थान में कांग्रेस सरकार ही आयेगी !
इस बैठक में पूर्व जिला महासचिव राकेश शर्मा उपप्रमुख सुदेश मोर, चैयरमैन रमेश बंसल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रामाकृष्ण, पूर्व जिलाध्यक्ष सेवादल ज्ञानी गुरादित्ता सिंह, चेयरमैन हनुमानगढ़ दुग्ध सहकारी समिती राजेन्द्रमोर, ब्लाक अध्यक्ष गुरचरण सिंह बराड़ पार्षद सत्य प्रकाश उपाध्याय एवं पुरषोतम जिन्दल ने अपने विचार रखे। बैठक में पंचायत समिती प्रधान सुनीता पूनियां, प्रधान गोमती देवी, जिला परिषद, डायरेक्टर, पंचायत समिती डायरेक्टर, चेयरमैन फूल चंद मिगलानी, चमकौर सिंह, जवाहर लाल पार्षदगणो सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।