श्रीगंगानगर ! पदमपुर एसडीएम संदीप काकड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को चानणाधाम में जय श्री हनुमान मंदिर में लगने वाले 54 वां अर्द्धवार्षिक मेला को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई। चानणाधाम परिसर में आयोजित बैठक के दौरान मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व मेला परिसर में प्रशासन द्वारा किए जाने वाले इंतजामों की रूपरेखा लोकसभा आम चुनाव 2024 व आचार संहिता के नियमो का पालन करते हुए तैयार की गई। एसडीएम संदीप काकड़ ने मेला समिति संरपच ग्राम पंचायत 4 एनएन बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अर्द्धवार्षिक मेला में लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए आचार संहिता का पालन व पिछले अनुभवों के आधार पर श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान मे रखा जाए 21 अप्रैल से श्री अखंड रामायण पाठ आरंभ होंगे और अगले दिन 22 अप्रैल को समापन होगें । अर्द्धवार्षिक मेला होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने का अनुमान है। हालांकि मंदिर परिसर में मुख्य मेला 21 अप्रेल को लगेगा। जिसके चलते 21 से 22 अप्रैल तक प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहेगा। स्थानीय प्रशासन का प्रयास रहेगा कि गर्मी का मौसम कारण श्रद्धालुओं का कतार में लगने वाले समय का ध्यान रखे, मीटिंग में संदीप कुमार उपखण्ड अधिकारी पदमपुर संजीव चौहान उप पुलिस अधीक्षक श्रीकरणपुर, दर्शना इन्दलिया तहसीलदार पदमपुर हरीशचन्द शर्मा विकास अधिकारी, पंचायत समिति पदमपुर, सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना पदमपुर, डॉक्टर मुकेश मित्तल बीसीएमएचओ पदमपुर, बिसवजीत कनिष्ठ अभियन्ता, जेविविएनएल पदमपुर, कशमीर सिंह निर्वाण सरपंच ग्राम पंचायत चानणा, विक्रमजीत प्रधान जय श्री हनुमान चानणाधाम प्रबंध समिति, गोपीराम बागड़िया मंत्री जय श्री हनुमान चानणाधाम प्रबंध समिति, सुखदेव सिंह अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, उपखण्ड कार्यालय पदमपुर, वेदप्रकाश ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत चानणा व जय श्री हनुमान चानणाधाम प्रबंध समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। संजीव चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्रीकरणपुर द्वारा कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।