समालखा(लोकेश झा): गुरु नानक दरबार मॉडल टाउन समालखा में गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में 40 दिवसीय समागम में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ संपूर्ण हुए इस अवसर पर समाजसेवी जोगिंदर खुराना ने गुरुद्वारे में शिरकत की और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चरणों में माथा टेक कर गुरु का आशीर्वाद लिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने जोगिंदर खुराना को शिरोपा देकर सम्मानित किया इस अवसर पर पुराना जोगिंदर खुराना ने कहा कि गुरुजी ने अपना बलिदान देकर धर्म की रक्षा की भाई गुरमुख सिंह ने गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल किया इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों सहित मांगे राम छाबड़ा, जीवन सिंह कुलदीप सिंह नारायण दास राजीव मल्होत्रा विपिन छाबड़ा संजीव अनेजा सहित सैकड़ों की संख्या में संगत मौजूद थे।