खगड़िया(कौशल कुमार):सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी में श्री श्री 108 सार्वजनिक राधा कृष्ण मंदिर ब्रह्मपुरी टोल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर छह दिवसीय मेला का किया गया भव्य आयोजन। इस मेले में आकर्षक का केंद्र बना टावर झूला, नौका झूला एवं सभी प्रकार के दुकाने सजी हुई थी।मेला अध्यक्ष ~ श्री मदन सिंह ने बताएं कि यह मेला विगत 3 वर्षों से मेला का लगातार आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भव्य मेला का आयोजन किया गया और आगे भी ग्रामीणों के सहयोग से लगातार भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा ऐसा मेला पश्चिम में तेघड़ा दक्षिण में बलिया और उत्तर में हसनपुर एवं पूरब में खगड़िया के बीच का यह इकलौता मेला है। यह मिला दिनांक ~19,08,2022 से लेकर 24,08,2022 तक छह दिनों का मेला का भव्य आयोजन हुआ। इस छह दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला में युवा कार्यकर्ता का शांति बहाल में भरपूर सहयोग रहा। मौके पर मौजूद मेला अध्यक्ष ~ श्री मदन सिंह , सचिव ~मंगल झा< कोषाध्यक्ष ~ देवेंद्र झा, एवं सदस्यगण ~ केशव झा मनोहर झा,शिवेंद्र कुमार झा, अमरेंद्र झा, अनिल झा, अभय शंकर झा उर्फ बम बम झा एवं ग्रामीण।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर छह दिवसीय मेला का किया गया भव्य आयोजन
Related articles