श्रीगंगानगर के वन विभाग की टीम ने नील गाय के अवैध शिकार प्रकरण में 4 आरोपियो को भेजा जेल–

श्रीगंगानगर वन विभाग के रेंजर कमलेश कुमार ने बताया कि आरायण के पास धारिंगावाली कि रोही में नीलगाय की अवैध शिकार के प्रकरण में 4 आरोपी मुमताज खान पुत्र अली खान निवासी रोडावली सलीम खान पुत्र शौकत अली निवासी किकरवाली नूर नबी पुत्र सुबा माही निवासी किकरवाली अल्लाह बख्श पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी तीन एमएम के हनुमानगढ़ को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हनुमानगढ़ के नवागांव एवं सादुलशहर के नूरपुर गांव में दबिश देकर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्य जीव अधिनियम 1972 की धारा 9/ 11 के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। करवाई में कमलेश कुमार रेंजर राजीव बिश्नोई वनपाल एवम गौरी शंकर तथा मदन सामिल रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :