सच संघर्ष की पहल आमजन पर अत्याचार करने वाले चंद कंलक खाकी धारी को लाईन हाज़िर करे ,
जो पैसे की खातिर बेहिया
निर्दोष को मुजरिम व मुजरिम के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखाई देते है ।
पहले अन्धेरे को भगाऐ फिर
उजाले की ओर–
-वर्ना ये खामोश चोर एसपी की तेज रफ्तार को भी मात दे देंगें ,
खाकी ईमानदार पहने तो सांच को आंच नही
नहीं होगें कोई अपराध
क्या अख्तियार है कोई नशा बेच जाऐ गर चंद पुलिस वाले बिकाऊॅ न
हो तो ,क्या मजाल जुआरी चाल चल जाये !
निगाहे–
क्या एसपी गौरव यादव चंद भ्रष्ट खाकी को बदलेगे या –
खुद ही चंद खाकी के खरीदार नेताओ के हाथो बदल दिए जाऐगें-
बेबस निर्दोष पसीजते हुए आमजन की दुहाई
-‘ pushpa Bhati journalist &Bloggers 76900078 76