खगड़िया /परबत्ता(हरिशेखर कुमार यादव):बिहार सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी स्वर्गीय बिंदु देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर जिले के परबत्ता प्रखंड में सतखुट्टी नयागांव के पुण्य नगरी में एक समारोह का आयोजन किया गया। वही दिवंगत बिंदु विवाह भवन का उद्घाटन भी किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व बिहार सरकार के परिवहन मंत्री आदरणीय रामानंद प्रसाद सिंह, ( RN.Singh ), विधान पार्षद राजीव कुमार, जिला चेयरमैन जिला पार्षद के अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव, स्थानीय विधायक डॉ० संजीव कुमार, बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार, एवं समस्त श्रद्धेय आगंतुकों के साथ प्रतिमा का अनावरण करते हुए. वहीं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
मौके पर डीडीसी संतोष कुमार, गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार, गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि राकेश सिंह, भरतखंड मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया सुधीर राम, मुखिया राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार , सीएसपी संचालक सुनील यादव, जमीनी नेता श्रीकांत कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे। वहीं उपस्थित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन गजल गायक राजीव सिंह, तबला वादक मृदुला मिश्रा. आदि ने भी अपने-अपने अनोखे अंदाज में सुर. संगीत का भव्य प्रस्तुति कायम किये।वहीं उन्होंने मां के क़दमों में जन्नत बताया। वहीं उन्होंने भजन के माध्यम से बताया. लक्ष्मी पूजै धन मिले, गुरू पूजे ज्ञान, मां-बाप पूजे सब सुख मिले. हो जाए …कल्याण। आदि गजल के माध्यम से माता की महिमा पर व्याख्यान करते हुए कहां …सब सुख मिले तुम्हारे चरणों में। अर्थात माता के नाम से भौतिक सुख और आध्यात्मिक सुख दोनों प्रकार के लाभ मिलते हैं.. मां के चरणों में नमन और नतमस्तक होने से। इस भव्य प्रस्तुति से पुण्य नगरी के संगम से गीत संगीत व ग़ज़ल की त्रिवेणी बही।
श्रद्धेय माता बिंदु देवी की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण व श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया./
Related articles