जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा)।द राइज प्रोडक्शन के बैनर तले 11 मई 2022 को शॉर्ट मूवी “सही गलत” को रिलीज किया गया! इस मूवी का डायरेक्शन, प्रोडक्शन, स्टोरी व डायलॉग्स पूजा माथुर के द्वारा दिए गए हैं! यह मूवी समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है! डायरेक्टर पूजा माथुर का मानना है कि बच्चों पर उनकी परवरिश का विशेष असर पड़ता है, जैसा वह परिवार में देखते हैं वैसा ही वह सीखते हैं, यह उन्होंने अपनी पिक्चर में भी दिखाया है! यह एक पारिवारिक पिक्चर है जिस के डायलॉग बहुत ही सटीक और सोच समझकर लिखे गए है! आज के युग में जहां आज की पीढ़ी गलत मार्ग की ओर अग्रसर हो रही है ऐसे में ऐसी मूवीज का बनना समाज के लिए बहुत ही लाभदायक है! इसकी असिस्टेंट डायरेक्टर हंसिका माथुर है !इस पिक्चर की मुख्य भूमिका में मास्टर सूचित माथुर ,डॉक्टर हेमा उदावत, देवेंद्र कुमावत, मायू वर्मा, ऋतु जैन, एडवोकेट निखिल शर्मा व नवीन शर्मा व गौरव मीणा है! वीडियोग्राफी व एडिटिंग कसाना ब्रदर्स और म्यूजिक जे के रिकॉर्डस का है! इसके प्रोडक्शन हेड सुरेंद्र चौहान व हंसिका माथुर हैं और प्रमोशन हेड देवेंद्र कुमावत है! इस पिक्चर की शूटिंग जयपुर में की गई है और ये “द राइज प्रोडक्शन युट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है!